Left Banner
Right Banner

लादू राम गुर्जर की मौत पर हंगामा: SDM कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, उच्च स्तरीय जांच और सुरक्षा की मांग

डीडवाना-कुचामन: नावा विधानसभा क्षेत्र के बंवली गांव में लादू राम गुर्जर पुत्र अमर राम गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. शुक्रवार को पुराने बस स्टैंड से निकलकर सैकड़ों ग्रामीण रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. धरने के दौरान ग्रामीणों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “लादू राम को न्याय दो” जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया. ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि लादू राम की हत्या 18 दिन पहले की गई थी, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लादू राम की हत्या क्यों किया गया.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि मृतक परिवार की शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए.लोगों ने कहा कि गांव में खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं, जिससे माहौल भयभीत और असुरक्षित है. लादु राम की मौत के दो दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.

जांच और सुरक्षा की उठी मांग
धरना देने आए ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि लादू राम गुर्जर की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए. गांव में भय और असुरक्षा का माहौल खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे संघर्ष जारी रखेंगे. ग्रामीणो ने कहा कि दो लोगो के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया गया था लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी
इस धरने में बंवली, गुढ़ा, उलाणा सहित आसपास के कई गांवों से लोग शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने एकजुट होकर नारे लगाए और मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग दोहराई. ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले की जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या ठोस कदम उठाता है.

SDM दिव्या सोनी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने SDM दिव्या सोनी को ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, SDM ने थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी को पीड़ित परिजनों के समय पर बयान दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

Advertisements
Advertisement