Uttarakhand: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म पर बवाल, आरोपी उस्मान को अब अतिक्रमण हटाने का भी नोटिस

नैनीताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. घटना के आरोपी मोहम्मद उस्मान के खिलाफ बुधवार रात से ही विरोध प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और उसे जल्द से जल्द सजा दी जाए. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने मल्लीताल थाने का घेराव कर पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया.

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद लोगों में गुस्सा

शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस ने आरोपी उस्मान के घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

इसी बीच नगर पालिका ने आरोपी मोहम्मद उस्मान को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि उसने पालिका और फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा किया है. उसे तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements