छत्तीसगढ़ के निगम दफ्तरों में गंगाजल छिड़काव पर बवाल:कांग्रेस बोली- भाजपा नेता अपना मानसिक शुद्धिकरण करें

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 10 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. शपथ ग्रहण से पहले रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर में मेयर्स ने निगम कार्यालय में गंगाजल छिड़काव की बात कही है. इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपना मानसिक शुद्धिकरण करना चाहिए.

Advertisement

रायपुर मेयर मीनल चौबे ने कहा कि मेयर और बीजेपी पार्षद चुनाव जीतने के बाद 18 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. वहां स्नान कर गंगा जल लेकर आए हैं. ये हमारी आस्था है. नए काम की शुरुआत शुद्धीकरण से करते हैं। हम घर में गंगा जल छिड़कते हैं. इसलिए हमारे कर्मक्षेत्र में भी गंगाजल का छिड़काव करने के बाद अपने काम की शुरुआत करेंगे.

इसके अलावा रायपुर मेयर मीनल चौबे की कुर्सी की दिशा भी बदली गई है. जानकारी के मुताबिक वास्तु के अनुसार बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

कांग्रेस ने कहा- मानसिक शुद्धिकरण करें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि, बीजेपी के नेताओं को अपनी मानसिक शुद्धिकरण करना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि गंगा स्नान करने के बाद भी बीजेपी का अंतःकरण शुद्ध नहीं हुआ है. कहीं पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो सरकार आपकी है, कार्रवाई क्यों नहीं करते.

यह राजनीतिक प्रोपगेंडा है कि पहले निकाय का गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगे, फिर पदभार ग्रहण करेंगे। यह बीजेपी नेताओं का मानसिक दिवालियापन है. जरूरत निकायों की शुद्धिकरण का नहीं है, बल्कि बीजेपी नेताओं की मानसिक शुद्धिकरण की है.

कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है- भाजपा

भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि बीजेपी अगर गंगा जल का छिड़काव कर शुद्धिकरण कर रही है तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. कांग्रेस को गंगाजल से दिक्कत है, महाकुंभ से दिक्कत है, भगवान श्री राम और कृष्ण से दिक्कत है. उन्हें सनातन परंपराओं से दिक्कत है.

अगर इन्हें दिक्कत में ही रहना है तो उसी में ही रहे. अगर इनका प्रारब्ध है कि सनातन का विरोध करना. उन्हें यह मुबारक हो. भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के किसी समझाइश की आवश्यकता नहीं है.

आज 3 बजे शपथ ग्रहण

रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षद गुरुवार (27 फरवरी) को शपथ लेंगे. समारोह के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है. कार्यक्रम के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत रायपुर के सभी विधायक-सांसद मौजूद रहेंगे.

भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद यह आयोजन भव्यता के साथ किया गया है. स्टेडियम में 5 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इंडोर स्टेडियम में अतिथियों और 70 पार्षदों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाए गए हैं. इसमें 1500 कुर्सियां होंगी. वीआईपी गेस्ट के लिए सोफे रखे गए हैं. इस दौरान हल्का नाश्ता और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी. इसके लिए अलग से स्टेज बनाया गया है. समारोह की शुरुआत से पहले ही दर्शकों के बीच ये आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.

मेयर की बैठक व्यवस्था में बदलाव

नगर निगम ने शपथ ग्रहण के बाद महापौर समेत एमआईसी सदस्य अपने कक्ष पर बैठेंगे. निगम के कमरों का रंग-रोगन पूरा हो गया है. महापौर चैंबर की साफ-सफाई के साथ ही बैठक अरेंजमेंट की गई. 15 साल बाद महापौर कक्ष में बैठक व्यवस्था बदली जा रही है.

पहले महापौर की कुर्सी पूर्व मुखी थी. अब मीनल चौबे के लिए उनकी कुर्सी उत्तरमुखी की जा रही है. यानी वे कुर्सी पर बैठेंगी तो उनका फेस उत्तर दिशा की ओर होगा. बताया जा रहा है कि, वास्तु के अनुसार बैठक व्यवस्था में यह बदलाव किया जा रहा है. 15 साल बाद नगर निगम में भाजपा की महापौर बैठेंगी.

15 साल बाद भाजपा का मेयर

पिछले तीन कार्यकाल यानी निगम मुख्यालय के 2011 में बनने के बाद अब तक मुख्यालय पर कांग्रेसी महापौर का ही कब्जा रहा है. निगम मुख्यालय पूर्व महापौर किरणमयी नायक के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ. इसके बाद 2015 में प्रमोद दुबे और 2019 में एजाज ढेबर ने यहां से शासन चलाया. अब 15 साल बाद भाजपा की मेयर चुनी गई हैं.

Advertisements