ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचने के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. विवाद को बढ़ता देख मीशो ने इस मामले पर अपना अधिकारी बयान जारी किया है और कहा कि हमने कार्रवाई करते हुए इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है.
मीशो के प्रवक्ता ने कंपनी का आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें तत्काल एक्शन लेते हुए इस प्रोडक्ट से वेबसाइट से हटा दिया है. हम अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट 150 से लेकर 220 रुपये तक की कीमत तक बेची जा रही हैं.
People are literally selling gangster merchandise on platforms like @Meesho_Official and Teeshopper. This is just one example of India's latest online radicalisation.
Thread
1/n pic.twitter.com/vzjXM360q3— Alishan Jafri (@alishan_jafri) November 4, 2024
फिल्म निर्माता ने किया विरोध
प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस की तस्वीर वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर फिल्म निर्माता आलीशान जाफरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल उठाते हुए इसे देश में ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का उदाहरण बताया था. उन्होंने पोस्ट में कहा कि इस तरह की टी-शर्ट्स युवा पीढ़ी में गलत आदर्श स्थापित कर सकती हैं. ये एक गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद अपराधियों के प्रति सहानुभूति बढ़ाने का काम कर सकते हैं.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं. लॉरेंस पर चार UAPA के तहत भी मामले दर्ज हैं. हाल ही में उसके गैंग ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसके गैंग का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी नाम सामने आया था, जिसके बाद से पूरे देश में उसकी चर्चा होने लगी.