उत्तर प्रदेश : इटावा में एक इलाके के लोग भारी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के कार्यालय पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने एक थाना प्रभारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर उठायें गई सवाल
इटावा जिले में एसएसपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए जहां पर उन्होंने एक थाना अध्यक्ष के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यहां पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस के द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट करते हुए गाली गलौज देने का काम किया गया है.
जब हम लोगों के द्वारा थाने में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया गया तो दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए पुलिस ने हम लोगों के साथ अभद्रता की और थाने से बाहर निकाल दिया.जिसके वजह से लोग काफी नाराज हुए और उन्होंने एसएसपी का दरवाजा खटखटाना मुनासिब समझा.
पुलिस चौकीदार की कर रही मदद
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि बीते शुक्रवार को उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने में चौकीदार के पद पर तैनात अखिलेश कुमार का गांव में रहने वाले अनुज कुमार से झगड़ा हो गया था. मामले को लेकर चौकीदार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इसी बात से नाराज होकर चौकीदार अखिलेश कुमार लगातार हम लोगों को परेशान करने लगा और यहां पुलिस का सहारा लेने लगा.अखिलेश पुलिस की सांठ गांठ से आए दिन गांव वालों को गाली देता रहता है.
पुलिस भी अखिलेश की मदद करती है और उसके कहने पर घर में पहुंचकर सामान को इधर-उधर फेंकने का काम करती है. यहां स्थानीय लोगों के द्वारा थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.इस मामले में एसएसपी से ग्रामीणों की मुलाकात ना होने पर उनके द्वारा एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया गया.