यूपी की DSP दीप्ति शर्मा को मिला धोखा, क्रिकेटर की सहेली ने ही लूट लिया घर

UP DSP Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश की डीएसपी दीप्ति शर्मा के घर चोरी हुई है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चोरी का आरोप उनकी ही सहेली आरुषि गोयल पर लगा है. पुलिस को इस बात की जानकारी दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने दी है. दीप्ति शर्मा की सहेली उनके साथ जूनियर टीम में खेल चुकी हैं. इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी सोनम कुमार ने दी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दीप्ति शर्मा की सहेली आरुषि गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर हैं. आरुषि ने दीप्ति से दोस्ती का फायदा उठाते हुए थोड़े-थोड़े करके 25 लाख रुपये उधार ले लिए. लेकिन जब इन रुपयों को लौटाने की बारी आई तो आरुषि गोयल ने दीप्ति शर्मा को धोखा दिया और पैसे वापस देने से मना कर दिया.

दीप्ति ने आरुषि को अपने फ्लैट पर आने से मना कर दिया था. वहीं जब विदेश गई हुई थीं, तब आरुषि ने दीप्ति के फ्लैट से सामान लेने की बात कही. दीप्ति के भाई सुमित जब फ्लैट पर पहुंचे, तब उनके पास मौजूद चाबी से ताला नहीं खुला. इस घटना के बाद आरुषि ने बताया कि उसने ही ताला बदला था. बाद में सीसीटीवी फुटेज से जानकारी सामने आई कि आरुषि पहले भी दीप्ति की बिना इजाजत के फ्लैट पर आ चुकी है. आरुषि पर दीप्ति के फ्लैट से ढाई हजार डॉलर, सोने के गहने और नकदी चोरी करने का आरोप लगा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements