Left Banner
Right Banner

UP की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट बनीं BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर, दो दिन चलेगी ओपीडी

Varanasi: बीएचयू के हृदय रोग विभाग में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रतिभा राय ने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यभार संभाला है. वह यूपी की पहली महिला पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट हैं. बीएचयू अस्पताल में बुधवार और शनिवार को इनकी ओपीडी चलेगी.

वाराणसी में हैदराबाद गेट के पास गणेशपुरी कॉलोनी निवासी डॉ. प्रतिभा ने केवी बीएचयू से स्कूल स्तर की पढ़ाई करने के बाद रांची स्थित रिम्स से एमबीबीएस, कटक के एससीबी से एमडी की पढ़ाई की.  इसके साथ ही डीआरएनबी (डॉक्ट्रेट आफ नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई नारायण हृदयालय से पूरी की.

इसके बाद दो साल तक डॉ. प्रतिभा ने नारायण हृदयालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया. डॉ. प्रतिभा इकोकार्डियोग्राफी तकनीक में भी प्रशिक्षित हैं. इसमें भ्रूण इको यानी मां के गर्भ में पल रहे बच्चे में हृदय संबंधी समस्याओं की जानकारी होना प्रमुख है.

Advertisements
Advertisement