Vayam Bharat

UPSC 2023 Final Result: यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. 1016 कैंडिडेट्स भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुने गए हैं. 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे.

Advertisement

इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है, जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे हैं. इसके बाद तीसरी रैंक अनन्या रेड्डी और चौथी रैंक पीके सिद्धार्थ रामकुमार ने हासिल की है. पांचवें स्थान पर रुहानी रही हैं. UPSC की परीक्षा में सामान्य वर्ग से 347, EWS वर्ग के 115, OBC वर्ग के 303, SC वर्ग के 165, ST वर्ग के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 1016 ने परीक्षा पास की है.

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है. कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आदित्य ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के प्राइवेट स्कूल CMS की अलीगंज ब्रांच से की है. पिछले साल आदित्य की 216 रैंक थी. वो फिलहाल हैदराबाद की IPS ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनका परिवार लखनऊ के विकास नगर में रहता है. आदित्य ने 2014 में 12वीं की परीक्षा करीब 98.4% अंक के साथ पास की थी.

Advertisements