UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा: कितने आवेदन हुए रिजेक्ट और क्या रही वजह? जारी हुई लिस्ट..

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अस्वीकृत उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया था, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं. यूपीएससी ने जो आधिकारिक नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक कुल 43 उम्मीदवारों के आवेदन खारिज किए गए हैं, क्योंकि उन्होंने आवेदन करते समय 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा नहीं किया था.

Advertisement

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, आवेदन अस्वीकृति के विरुद्ध अगर किसी की कोई अपील है, तो वो 10 दिनों के भीतर डॉक्यूमेंट्स (मूल रूप में हार्ड कॉपी)- सिस्टम द्वारा जारी चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की कॉपी के साथ स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से किरण के. अरोड़ा, अवर सचिव (सीएसपी), संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 को कर सकते हैं. अस्वीकृतियों के विरुद्ध अपील 17 मार्च 2025 तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए. अगर आखिरी डेट तक वैलिड डॉक्यूमेंट्स प्राप्त नहीं होते हैं, तो आवेदन की स्वीकृति पर विचार नहीं किया जाएगा.

कब होगी परीक्षा?

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो पेपर होंगे, जिनके लिए अधिकतम 400 अंक मिलेंगे. ये परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग टेस्ट होगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के साथ नहीं जोड़ा जाएगा. अंतिम रूप से वहीं उम्मीदवार चयनित घोषित किए जाएंगे, जिनके मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में सबसे ज्यादा मार्क्स होंगे.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस साल यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सेवाओं के लिए 979 पदों पर अधिकारियों की भर्ती का लक्ष्य रखा है. इस भर्ती अभियान के तहत आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और आईआरएस जैसे पदों और सेवाओं के लिए अधिकारियों की भर्ती की जाएगी.

Advertisements