संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने एक नया नोटिस जारी किया है, जिसमें सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के उम्मीदवारों को आवेदन पत्रों में ओटीआर प्रोफाइल को अपडेट करने में हुए बदलावों के बारे में बताया गया है. नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा और आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए ओटीआर प्रोफाइल में रजिस्ट्रेशन किया है, वो 12 से 18 फरवरी 2025 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं. इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 11 फरवरी 2025 है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘अगर उम्मीदवार अपने ओटीआर प्रोफाइल (रजिस्ट्रेशन) में कोई भी बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ एक बार ही ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी. अगर उम्मीदवार पंजीकरण के बाद इस परीक्षा में पहली बार आवेदन करता है, तो ओटीआर प्रोफाइल में संशोधन की आखिरी डेट 18 फरवरी 2025 होगी’.
कहां कर सकते हैं बदलाव?
- नाम/परिवर्तित नाम
- डेट ऑफ बर्थ
- जेंडर
- पिता/माता/अभिभावक का नाम
- अल्पसंख्यक दर्जा
- कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर
सिर्फ 1 बार ही कर सकेंगे बदलाव
उम्मीदवार ध्यान दें, ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे सभी बदलाव जीवनकाल में सिर्फ एक बार ही किए जा सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी स्थिति में उन्हें अपना ईमेल आईडी बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कब तक कर पाएंगे अप्लाई?
यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू हुई थी. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों ही सेवाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.
कितने पदों पर निकली है भर्ती
यूपीएससी ने इस बार सिविल सेवा के लिए 979 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें से 38 पद बेंचमार्क विकलांगता कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि ये पिछले 4 साल में सबसे कम वैकेंसी है.