VIDEO: मैच के दौरान पेशाब करना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, लिया गया बड़ा एक्शन

एक खिलाड़ी को मैच के दौरान पेशाब करना महंगा पड़ गया है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें गलत क्या है? तो गलती उससे ये नहीं हुई कि उस खिलाड़ी ने पेशाब की. बल्कि, पेशाब करने के लिए जो जगह उसने चुनी, उसके बदले उस पर एक्शन लिया गया है. उसे सजा उसकी दी गई है. ये घटना क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज तर्रार खेल फुटबॉल के फील्ड से जुड़ी है. ये पूरा माजरा पेरू में खेले जा रहे लोअर डिवीजन टूर्नामेंट कोपा पेरू की है.

फुटबॉल मैच के दौरान हुआ ऐसा

खेल के मैदान पर अजीबोगरीब चीजें कभी-कभार होती रहती है. फुटबॉल में तो और ज्यादा ऐसी चीजें दिखती हैं. लेकिन, जो घटना पेरू के फुटबॉल ग्राउंड पर हुई, वैसी घटनाओं की संख्या कम ही हैं. कोपा पेरू में एटलेटिको अवाजुन और कैंटोरसिलो फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला चल रहा था, जिस वक्त ये घटना घटी.

मैच में 71वें मिनट की घटना

दरअसल, खेल के 71वें मिनट में एटलेटिको को कॉर्नर मिला. उसी दौरान कैंटोरसिलो के गोलकीपर को हल्की इंजरी हुई, जिसके चलते खेल कुछ वक्त के लिए रुक गया. इसका पूरा फायदा कॉर्नर फ्लैग के पास खड़े सबास्टियन म्यूनोज़ ने उठाया, जो शायद इस इंतजार में भी थे कि कब खेल कुछ देर के लिए रुके. और जब रुका तो उन्होंने तुरंत ही पीछे मुड़कर ग्राउंड कॉर्नर के वॉल पर पेशाब करना शुरू कर दिया.

रेफरी ने तुरंत दिखाया रेड कार्ड

एटलेटिको के प्लेयर को फील्ड पर पेशाब करता देख कैंटोरसिलो के खिलाड़ियों ने उसकी शिकायत मैच ऱेफरी से की. खिलाड़ी की करतूत देख मैच रेफरी को गुस्सा आ गया. उसने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे रेड कार्ड दिखा दिया. रेड कार्ड दिखाए जाने का मतलब ये है कि वो खिलाड़ी तत्काल प्रभाव से मैदान से बाहर हो गया. रेड कार्ड मिलने का मतलब है कि वो अगले मैच के लिए भी बैन हो सकता है.

Advertisements
Advertisement