सिग्नल पर पेशाब, महिलाओं को अश्लील इशारे… विवाद के बाद युवक ने मांगी माफी, जानिए पुलिस ने क्या किया?

महाराष्ट्र के पुणे की सड़कों पर पेशाब करते और अश्लील हरकतें करते देखे गए गौरव आहूजा नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद माफी मांगते हुए गौरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है और कह रहा है,”मुझसे गलती हो गई, मुझे एक मौका दीजिए.”

Advertisement

गौरव आहूजा ने पुणे के शास्त्री नगर चौक पर अश्लील हरकत की, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें वह ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क के बीच में अपनी कार रोकता और बीच सड़क पर पेशाब करता नजर आया था. जब पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंची तो उसने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

सड़क पर अश्लील हरकतें

दरअसल पुणे में एक युवक नशे की हालत में सुबह-सुबह BMW कार में सड़क पर अश्लील हरकतें करता नजर आया था. ये मामला येरवडा इलाके से सामने आया था, जहां युवक सड़क से गुजर रही महिलाओं को अश्लील इशारे कर रहा था. उसने सिग्नल पर पेशाब भी कर दिया था. वह नशे की हालत में येरवडा क्षेत्र के शास्त्री नगर चौक पर महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें कर रहा था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं.

“मुझे माफ़ कर दो”

हालांकि अब आरोपी गौरव आहूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह इस मामले पर माफी मांगता नजर आ रहा है. वह कह रहा है “मैं गौरव आहूजा हूं, मैं पुणे में रहता हूं. कल मैंने जो किया वह बहुत गलत था. मैं सच्चे दिल से माफी मांगता हूं. मैं पूरी जनता, पुलिस प्रशासन और शिंदे साहब से माफी मांगता हूं. मुझे माफ़ कर दो और एक मौका दे दो.”

गौरव के पिता ने क्या कहा?

गौरव आहूजा की इस हरकत पर उसके पिता मनोज आहूजा ने शर्मिंदगी जताई. उन्होंने कहा कि “मुझे शर्म आती है कि गौरव मेरा बेटा है. उसने सिग्नल पर पेशाब नहीं किया, उसने मेरे चेहरे पर किया. बच्चे का मोबाइल फोन सुबह से ही बंद है.” मनोज आहूजा ने कहा है कि मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा.

Advertisements