अमेरिका के मिशिगन राज्य में ट्रैवर्स सिटी के पास स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) चाकू से हमले की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. यह जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिशिगन स्टेट पुलिस के हवाले से दी है.
घायलों की हालत गंभीर
मुनसन हेल्थकेयर की चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मेगन ब्राउन के अनुसार, सभी घायल लोगों का इलाज ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी पीड़ितों के जख्मों की जांच की जा रही है. फिलहाल उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की.
जानकारी के अनुसार, सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्टेट पुलिस ने जानकारी दी कि एक संदिग्ध को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) के आसपास हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि घटना से जुड़ी जानकारी अभी सीमित है.
वॉलमार्ट से दूर रहने की अपील
मिशिगन स्टेट पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट में हुई चाकू मारने की घटना की जांच कर रहा है. आरोपी हिरासत में है, और फिलहाल बेहद सीमित जानकारी ही उपलब्ध है.’
ग्रैंड ट्रैवर्स 911 सर्विस ने भी आम जनता को आश्वस्त किया कि इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और फिलहाल कोई खतरा नहीं है. साथ ही, उन्होंने लोगों से वॉलमार्ट और आस-पास की दुकानों से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि स्थिति अभी भी अस्पष्ट बनी हुई है.