अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को फेडरल गन केस में दोषी पाया है. डेलावेयर की एक अदालत ने हंटर को नशे से संबंधित दो अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया है. हंटर पर नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए बंदूक रखने से जुड़े तीन मामले चल रहे थे. ज्यूरी के सामने उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था. यह मामला किसी वर्तमान राष्ट्रपति की संतान से जुड़ा पहला मुकदमा है. खास तौर ये अमेरिका में चुनाव के वक्त हंटर बाइडेन को दोषी करार दिया जाना जो बाइडेन की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.
जिन तीन मामलों में बाइडेन को दोषी माना गया है, उनमें से दो मामलों में 10 साल से ज्यादा जेल की सजा है, जबकि तीसरे मामले में पांच साल की सजा का प्रावधान है. संघीय सजा दिशा निर्देशों की सिफारिशों की मानें तो ये जज के विवेक पर निर्भर करता है कि वह उसे कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. प्रत्येक मामले में तकरीबन 2 लाख 50 हजार डॉलर जुर्माने का भी प्रावधान है. हालांकि हंटर को सजा कब सुनाई जाएगी ये तय नहीं किया गया है.
President Joe Biden’s son Hunter Biden was convicted by a jury on Tuesday of lying about his drug use to illegally buy a gun, a verdict Democrats may seize upon to counter Donald Trump’s claim of a justice system weaponized against him. A 12-member jury in Wilmington, Delaware,…
— ANI (@ANI) June 11, 2024
बाइडेन के पुत्र हंटर बाइडेन को जिन तीन मामलों में दोषी पाया गया है, उनमें सजा माफ करने का राष्ट्रपति जो बाइडेन को अधिकार है, लेकिन उन्होंने पिछली 6 जून को मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया गया था कि वह ऐसा नहीं करेंगे. हालांकि जब मुकदमा शुरू हुआ था तो बाइडेन ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे से प्यार है और उस पर गर्व है. मुकदमों की सुनवाई के दौरान जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोर्ट में मौजूद रही थीं.
हंटर बाइडेन को जिन दो मामलों में दोषी ठहराया गया है, उमें एक मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक फॉर्म में झूठी जानकारी दी और कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदी. उन पर तीसरा मामला ये था जब वे नशे का सेवन कर रहे थे तब उनके पास बंदूक थी. दरअसल अमेरिका में किसी भी बंदूक को खरीदते वक्त खरीदने वाले से एक अनिवार्य प्रश्न पूछा जाता है कि आप नशे से आदी तो नहीं. हंटर ने इस सवाल का गलत जवाब दिया था.
हंटर के वकील एबे लोवेल ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा कि हंटर ने सिर्फ शराब पी थी, NBC न्यूज के मुताबिक कोकीन का सेवन नहीं किया था. वकील के मुताबिक बंदूक की बिक्री से पहले और बाद के महीनों में उन्होंने क्रैक का सेव किया है, लेकिन बंदूक खरीदते समय वह इसके आदी नहीं थे, इसलिए उन्होंने कोई गलत जानकारी नहीं दी. हालांकि अभियोजनों ने हंटर बाइडेन की पुस्तकों के अंशों का प्रयोग कर इस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शराब और नशीली दताओं की लत के साथ अपने संघर्ष का विस्तार से वर्णन किया था.