अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के बाहर से पुलिस ने एक शख्स को बंदूक और फर्जी पास के साथ गिरफ्तार किया है.
रिवरसाइड काउंड के शैरिफ ऑफिस के मुताबिक, रैली शुरू होने से कुछ मिनटों पहले कोचेला में एवेन्यू 52 और सेलिब्रेशन चौराहे के पास चेकपॉइंट से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. संदेह है कि ये ट्रंप की हत्या की तीसरी कोशिश हो सकती थी.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम वेम मिलर है, जिसे रैली के एंट्री गेट से आधा मील दूर एक चेकपॉइंट से गिरफ्तार किया है. रिवरसाइड काउंटी के शेरिफ चाड बियान्को ने बताया कि उसके पास फर्जी प्रेस और वीआईपी पास थे, जिससे उस पर शक हुआ.
बियान्को ने बताया कि मिलर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा कि हमने शायद हत्या की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है.
JUST IN: California police believe they thwarted a would-be Trump assass*nation after arresting a man with multiple illegal firearms outside of Trump's Coachella rally.
49-year-old Vem Miller was arrested on Saturday.
Miller appears to have gotten within feet of Donald Trump… pic.twitter.com/Sxn0aiKWVS
— Collin Rugg (@CollinRugg) October 13, 2024
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक लोडेड गन, एक हैंडगन और मैगजीन बरामद की गई है. हालांकि, बाद में आरोपी को 5 हजार डॉलर के बॉन्ड पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.
ट्रंप पर हो चुके हैं कई हमले
13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. उस समय ट्रंप पर गोली चलाई गई थी, जो उनके कान को छूकर गुजर गई थी. इस हमले में उन्हें चोट आई थी. ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस क्रुक्स के रूप में हुई थी, जिसे एक सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने गोली मार दी थी.
इतना ही नहीं, छह जुलाई को अमेरिका के मिलवॉकी शहर में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन के बाहर पुलिस ने 21 साल के एक युवक को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया था. इसके कुछ ही समय बाद 43 साल का सैमुएल शार्प दोनों हाथ में चाकू लिए नजर आया. उसने एक व्यक्ति पर हमला भी किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सैमुएल की मौत हो गई.
गोल्फ खेलते समय भी हुआ था हमला
16 सितंबर को भी ट्रंप को निशाना बनाया गया था. ट्रंप पर ये हमला तब हुआ था, जब वो फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स एरिया में गोल्फ खेल रहे थे.
इस मामले में पुलिस ने रायन वेस्ली राउथ नाम के हमलावर को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल हवाई में रहता है और उस पर दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज थे. वह मूल रूप से नॉर्थ कैरोलिना का रहने वाला है, जहां उसे ड्रग्स रखने, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने और अभी अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसे मार्टिन काउंटी में ट्रैफिक सिग्नल से गिरफ्तार किया गया.