अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा संग आएंगे भारत, इसी महीने के अंत में संभावित दौरा!

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेंगे. पूरा कार्यक्रम फाइनल होना बाकी है. फरवरी में फ्रांस और जर्मनी की यात्रा के बाद वेंस की उपराष्ट्रपति के रूप में यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी.

Advertisement

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता भारत से अमेरिका चले गए थे. उषा की भारत की यह यात्रा द्वितीय महिला के रूप में पहली बार हो रही है.

यूएस मीडिया का कहना है कि जेडी वेंस उपराष्ट्रपति के रूप में दूसरी विदेश यात्रा पर भारत आ सकते हैं

ट्रंप ने टैरिफ कटौती का किया है दावा

वेंस की भारत यात्रा टैरिफ कटौती को लेकर बढ़ते तनाव के बीच होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी आयात पर टैरिफ कटौती पर सहमति जताई है. उन्होंने इस फैसले का श्रेय अपने प्रशासन के प्रयासों को दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि आखिरकार कोई उन्हें एक्पोज कर रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बयान तब दिया, जब उन्होंने कुछ दिन पहले ही भारत पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अमेरिका 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लागू करने की घोषणा कर चुका है.

भारत का टैरिफ पर क्या रुख?

हालांकि, भारत ने कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापार शुल्क में कटौती पर ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को संसदीय पैनल के समक्ष भारत का रुख स्पष्ट किया और कहा, दोनों देशों के बीच बातचीत अभी भी जारी है और व्यापार सौदा अंतिम रूप नहीं ले पाया है.

उसके बाद मंगलवार को वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, भारत और अमेरिका एक व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें दोनों देश बाजार में पहुंच बढ़ाने, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसका उद्देश्य सप्लाई चैन को बढ़ाना है.

संसद में यह चर्चा तब उठी, जब कई सदस्यों द्वारा ट्रंप के दावे के संबंध में चिंता जताई गई. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने झुकने का आरोप भी लगाया.

वेंस के बेटे के बर्थडे में शामिल हुए थे पीएम मोदी

इससे पहले पेरिस AI एक्शन समिट में पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले हुई थी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री को दयालु बताया था. पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए थे. पीएम ने वेंस के बच्चों दो बेटों और एक बेटी को विरासत से प्रेरित गिफ्ट भी दिए थे.जब वेंस ने यूरोपीय सरकारों को घेरा

पिछले महीने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने एक जबरदस्त भाषण दिया था. इसमें उन्होंने यूरोपीय सरकारों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने, चुनावों को पलटने और इलीगल इमीग्रेशन को ठीक से संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया था. इस टिप्पणी ने वॉशिंगटन और यूरोपीय सहयोगियों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया था.

Advertisements