कम उम्र में भी कोई बड़ों की तरह संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य से सामने आया है. जब स्कूल के भीड़ भरे मैदान में चोरी की एक कार चलाते हुए 10 साल के बच्चो को पकड़ा गया, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
मिनेसोटा के मिनियापोलिस पुलिस ने स्कूल के खेल के मैदान के पास कथित तौर पर चोरी की गाड़ी चलाने के आरोप में 10 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया था. सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद लड़के को हिरासत में ले लिया गया.
पहले भी तीन बार हो चुका है गिरफ्तार
जब स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एक पुलिस अफसर के अनुसार यह उसकी तीसरी गिरफ्तारी है. वह कार चोरी, डकैती और खतरनाक हथियार से हमला करने जैसे एक दर्जन मामलों में संदिग्ध है. यह खुलासा हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. लड़के को पुलिस ने डिटेंशन सेंटर भेज दिया.
NEW: 10-year-old boy with INSANE criminal record was arrested for stealing a car and recklessly driving it through a crowded playground
This happened on September 20, 2024, near Nellie Stone Johnson School in Minneapolis
This incident was not his first; he has a notable… pic.twitter.com/rqS4YoHHki
— Unlimited L's (@unlimited_ls) October 4, 2024
कम उम्र में ऐसी हरकत से पुलिस भी हैरान
पुलिस अफसर ने कहा कि यह समझ से परे है कि 10 साल का बच्चा कैसे इस स्तर के आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा. चूंकि इतनी कम उम्र के बच्चों को जेल नहीं भेजा जाता है. ऐसे में बच्चे के घर के जो बड़े हैं, वो उसके ऐसे व्यवहार को आगे बढ़ने से रोके. पुलिस ने कहा कि लड़के के परिवार के सदस्य सहयोग कर रहे हैं और अपने बेटे को किसी और को घायल होने या मारे जाने से बचाने के लिए मदद मांगी है.
अगस्त में भी इस बच्चे ने कार चोरी का प्रयास किया था. उस वक्त भी उसके आरोप मंजूर हो गए थे. हालांकि, वह बच्चा है इसलिए अदालत की ओर से नियुक्त मनोवैज्ञानिक अगर उसे मुकदमे का सामने करने योग्य नहीं पाता है तो उसके मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए और उसे हिरासत से रिहा कर देना चाहिए.