Vayam Bharat

पति का पैसा हड़पने के लिए रोज कॉफी में मिलाकर देती थी ब्लीच, ऐसे खुल गई शातिर पत्नी की पोल

अमेरिका में एक महिला ने अपने पति को कॉफी में ब्लीच डालकर जहर देने का अपराध स्वीकार कर लिया है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 40 वर्षीय मेलोडी फेलिकानो जॉनसन कई महीनों तक रोजाना अपने पति की कॉफी में जानलेवा ब्लीच मिलाया करती थी.

Advertisement

फॉक्स न्यूज के अनुसार, 40 वर्षीय महिला मेलोडी फेलिकानो जॉनसन ने 11 जुलाई और 18 जुलाई, 2023 को अपने पति के कॉफी में थोड़ी मात्रा में ब्लीच डालने की बात स्वीकार की. पति रॉबी जॉनसन ने कहा कि उसका मानना है कि उसकी पत्नी उसके मरने के बाद मिलने वाला इंश्योरेंस का पैसा हड़पना चाहती थी. इसलिए उसे मारने की कोशिश कर रही है.

पिछले सप्ताह मेलोडी फेलिकानो जॉनसन को ग्रैंड जूरी ने फर्स्ट-डिग्री के तहत मर्डर करने की कोशिश और खाने या पीने के समान में जहर मिलाने के दो मामलों में दोषी ठहराया गया है. मूल रूप से मेलोडी पर प्रथम-डिग्री हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था और अगस्त 2023 में उसने खुद को दोषी नहीं ठहराया था. लेकिन अब उसने छोटे अपराधों के लिए दोषी ठहराया है और प्रत्येक मामले में चार महीने से लेकर दो साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements