Vayam Bharat

बादाम तेल के इस्तेमाल से मिलता है पार्लर जैसा ग्लो

बादाम तेल के इस्तेमाल से मिलता हैं पार्लर जैसा ग्लो
अच्छी और निखरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं पार्लर में खूब पैसा खर्च करती है. इसके लिए वह चेहरे पर कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. जिसके चलते इन चीजों से स्क्रीन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है.
पोषक तत्व से भरपूर
बादाम के तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस तेल में विटामिन A, विटामिन E, ओमेगा 3, फैटी एसिड, जिंक जैसे कई न्यूट्रल एसिड होते हैं.

Advertisement

डार्क सर्कल से बचाव
अगर आप अपने आंखों के नीचे पढ़ाने वाले डार्क सर्कल से परेशान है तो आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि बादाम के तेल में विटामिन A पाया जाता है, जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है.

दाग धब्बे होंगे दूर
बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने से कई फायदे मिलते हैं. इस चेहरे पर लगाने से मुंहासो और दाग धब्बे से छुटकारा पाया जा सकता है. आपको बता दें, इसमें जिंक की अच्छी मात्रा में पाई जाती है. इससे दाग धब्बे काम होते हैं और स्किन बेदाग नजर आती है.

स्किन की रंगत निखारे
अगर आप भी ड्राई स्किन की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद हो सकता है. इस तेल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और रंगत में भी सुधार होता है.

एजिंग के निशान से छुटकारा
बादाम के तेल से आप झुरी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. बादाम के तेल की मदद से त्वचा में खिंचाव आ सकता है. इस तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. इससे जूडो से भी बचा जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल?
निखरी त्वचा पाने के लिए आप रात में सोने से पहले बादाम के तेल से चेहरे की मसाज कर सकते हैं. इसके लिए अपनी हथेलियां पर बादाम के तेल की कुछ बंदे ले और चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें.

Advertisements