बरेली में मनरेगा कार्यों की जांच के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल, आएगा बड़ा बदलाव

बरेली : मनरेगा में कराए जाने वाले कार्यों की हकीकत जानने के लिए अब ड्रोन की मदद ली जाएगी. पहले चरण में बीस ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर सर्वे किया जाएगा और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उम्मीद है कि ड्रोन से वीडियोग्राफी कराने से मनरेगा में होने वाली धांधली पर अंकुश लग सकेगा.

Advertisement

मनरेगा कार्य में धांधली पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों की हकीकत जानने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. अप्रैल में बीस – बीस ग्राम पंचायत को चिन्हित कर नाली ,सीसी रोड, अमृतसरोवर ,शौचालय आदि के कार्य को मनरेगा से कराए गए थे.

भदपुरा ,आलमपुर जाफराबाद सहित कई ब्लॉकों की ग्राम पंचायत में बिना कार्य के मनरेगा से भुगतान लिए जाने की शिकायत पर सीडीओ के निर्देश पर जांच की जा रही है.मनरेगा डीसी के माध्यम से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में होने वाले मनरेगा के कार्यों की ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी कराकर हकीकत जानी जाएगी.

गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदारों की जवाबदेही के साथ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.मनरेगा में गड़बड़ी करने वाले प्रधान और सचिवों मे इस आदेश के बाद खलबली मच गई है.

Advertisements