लड़की जैसा सजकर बनाता था रील्स…, मां ने डांटा तो कमरा बंद कर नाबालिग ने दे दी जान

बिहार के बेगूसराय में लड़की के गेटअप में शॉर्ट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और रील्स पर अपलोड करने वाले एक छात्र ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने यह कदम मां के डांट फटकार के बाद उठाया है.

घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी शंभू पंडित के 17 साल के बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उच्च विद्यालय दरियापुर में दसवीं का छात्र अंकित कुमार इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर लड़की के गेटअप में वीडियो बनाकर अपलोड करता था. शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे वह कहीं से बैग लेकर घर आया और किसी बात को लेकर उसकी मां से बहस हो गई. मां ने जब उसे रील्स बनाने से रोका और डांटा तो वह अपने कमरे में जाकर बंद हो गया. अंदर उसने खुद को फांसी लगा ली.

थोड़ी देर बाद मां की नजर पड़ी तो उसने कमरा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और कमरे का गेट तोड़ा गया तो वह गले में फंदा लगाकर झूलता हुआ नजर आया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पोस्टमार्टम कराने आए पदम पंडित ने बताया कि यह वीडियो बनाता था, बच्चा बहुत अच्छा था. फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जब तक हम लोग पहुंचे मौत हो चुकी थी. बच्चा बहुत अच्छा था, किसी को कोई शिकायत नहीं थी. मां का काम है डांटना, मां डांटी होगी, कुछ बात बोली होगी.

पड़ोसी संतोष कुमार ने बताया कि इसकी मम्मी ने हमको बुलाया, हम पहुंचे तो वह घर में बंद था, गेट खोल नहीं रहा था. वह लड़का वीडियो बनाता था. वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता था. यूट्यूब पर अंकित प्रेमी और इंस्टाग्राम पर रानी एक्टर आईडी चलाने वाला अंकित लगातार वीडियो अपलोड करता था. इसका बोली-व्यवहार कुछ लड़की टाइप का था. इंस्टाग्राम पर यह लड़की के गेटअप में वीडियो बनाकर डालता था. शनिवार को भी मौत से दो घंटे पहले उसने अंतिम वीडियो अपलोड किया थी जिसमें उसने होली का गेटअप लिया था.

Advertisements
Advertisement