Vayam Bharat

डिमांड पर वाहन चुराकर करते थे सप्लाई… नोएडा में पकड़ा गया ऑटो लिफ्टर गैंग, 34 वाहन बरामद

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में एक्टिव चार ऑटो लिफ्टरों (Auto lifter) को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 33 चोरी के दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि जो वाहन बरामद हुए हैं, उनमें आधे से ज्यादा चोरी के मामले NCR के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन और सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन की टीम ने दो अलग-अलग अभियान चलाकर आरोपियों को अरेस्ट किया है. उन्होंने बताया कि दो आरोपी 50 वर्षीय अनूप मावी और 35 वर्षीय देव कुमार उर्फ देवा को सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से 19 बाइक बरामद की गईं हैं.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनूप मावी का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में 42 मामले दर्ज हैं, जबकि देव कुमार उर्फ देवा के खिलाफ 9 केस दर्ज हैं. इनमें डकैती, वाहन चोरी, हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं.

इसके अलावा दूसरा मामला सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन का है. यहां पुलिस टीम ने 19 वर्षीय अनिमेष उर्फ अन्नी और 20 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 11 बाइक, तीन स्कूटर और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी कुख्यात चोर हैं, जो डिमांड के अनुसार चोरी के वाहन सप्लाई करते थे. वाहनों को चुराकर बाजारों में भी बेचते थे.

Advertisements