Vayam Bharat

आर्मी की ड्रेस में ट्रेन से करता था सफर, GRP ने रोककर खोला ब्रीफकेस तो उड़े होश

असम के न्यू बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर भेष बदलकर काले कारनामों को अंजाम देते एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने अभियान चलाकर एक फर्जी सैनिक को गिरफ्तार किया है. ये शख्स सेना की ड्रेस पहनकर शराब की तस्करी कर रहा था.

Advertisement

इसके बारे में जानकारी लगते ही रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक अभियान चलाया ताकि उसके काले धंधे पर अंकुश लगाया जा सके. जीआरपी ने उसे जाल फैलाकर धर दबोचा. जांच अधिकारी ने आजतक को पुख्ता जानकारी दी कि ‘यह एक फर्जी सेना का आदमी है जिसके पास से तीन ब्रीफकेस मिले हैं. पुलिस ने जब ये ब्रीफकेस खोलकर देखे तो उनके होश उड़ गए. इसमें शराब के कुल 65 बड़ी बोतले थीं जिन्हें वह बेचने वाला था. पकड़े गए फर्जी सैनिक की पहचान संजीब कुमार की गई है.

जीआरपी जांच अधिकारी फिलहाल अपराधी से पूछताछ कर रहे हैं कि वह सेना की वेश में यह शराब का धंधा कब से कर रहा है. बता दें कि यह आदमी 12514 ट्रेन उतरा और कामाख्या स्टेशन पर शराब की तीन बड़ी सूटकेस के साथ पकड़ा गया.

खुद को सेना में हवलदार बताकर ठगी

बता दें कि सेना के भेष में ठगी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. बीते माह उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले को पकड़ा है. आरोपी का नाम अरविंद राणा है. वह खुद को भारतीय सेना का हवलदार बताता था और फर्जी मेडिकल व ज्वाइनिंग लेटर देकर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करता था. आरोपी के पास से भारतीय सेना का फर्जी आई-कार्ड, 2 फर्जी आधार कार्ड और 2 फर्जी पैन कार्ड मिले थे.

Advertisements