Vayam Bharat

nbems 2025 exam dates: मेडिकल छात्रों के लिए काम की खबर! घोषित हुईं NEET MDS सहित इन परीक्षाओं की तारीख

medical exam dates 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने MDS, DNB और SS समेत कई परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से संभावित शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल में NEET PG को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाओं की संभावित तिथियां शामिल हैं.

Advertisement

शेड्यल के मुताबिक, NEET MDS परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को होनी है, जबकि NEET SS 2024 दो दिनों, 29 और 30 मार्च को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. परीक्षा से कुछ समय पहले तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.

2025 में होने वाली मेडिकल परीक्षाओं की संभावित तारीखें

NEET MDS 2025 की परीक्षा 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, NEET SS 2024 की परीक्षा 29 और 30 मार्च 2025 को दो दिनों तक चलेगी. इसके अलावा, NBEMS डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (दिसंबर 2024) फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी.

फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2024 की परीक्षा 16 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है. वहीं, MDS और PG डिप्लोमा ग्रेजुएट्स के लिए FDST 2024 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगा. DNB-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (PDCET) 2025 23 फरवरी 2025 को होगा. इसके साथ ही DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च, अप्रैल और मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. FNB एक्जिट एग्जामिनेशन 2024 मार्च और अप्रैल 2025 के बीच होगा.

इसके अलावा, FNB कोर्सेज (2023 सत्र) के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (FAT) 12 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. BDS ग्रेजुएट्स के लिए FDST 2024 भी 12 जनवरी 2025 को ही आयोजित किया जाएगा. DNB (ब्रॉड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा (अक्टूबर 2024) जनवरी और फरवरी 2025 में होगी. DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल थ्योरी परीक्षा 17, 18 और 19 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. हालांकि, यह सभी संभावित तारीखें हैं. परीक्षा से पहले शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. ऐसे में आधकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisements