नई दिल्ली। आज देश के लगभग सभी घरों में कम-से-कम एक स्मार्टफोन है। देश में स्मार्टफोन की संख्या ज्यादा होने के कारण डाटा की खपत में भी बेतहाशा इजाफा हुआ है। स्मार्टफोन के साथ-साथ इसके साथ इस्तेमाल वाली एक्सेसीरीज जैसे फोन कवर, फोन स्क्रीन प्रोटेक्टर (स्क्रीन गार्ड) आदि की बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। लगभग सभी लोग अपने फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपसे यह पूछा जाए कि कौन-सा स्क्रीन प्रोटेक्टर किस फोन के लिए बेस्ट होगा तो शायद इसका जवाब आप नहीं दे पाएंगे। आज की इस रिपोर्ट हम इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे…
नए फोन के साथ प्री-इंस्टॉल मिलता है स्क्रीन गार्ड
अब मोबाइल कंपनियां अपने फोन को एक स्क्रीन गार्ड के साथ ही बेच रही हैं। आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि आपके नए फोन की स्क्रीन पर एक पतली सी फिल्म है जो कि स्क्रीन गार्ड है। इन फिल्म को थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरेथीन (TPU) स्क्रीन प्रोटेक्टर कहा जाता है। ये स्क्रीन प्रोटेक्टर मामूली स्क्रैच से आपके फोन की स्क्रीन को तो बचाते हैं लेकिन यदि फोन गिर जाए तो ये स्क्रीन प्रोटेक्टर काम नहीं आते।
कुछ पॉपुलर स्क्रीन प्रोटेक्टर
TPU/PET
Tempered
Privacy
Sapphire
TPU/PET स्क्रीन प्रोटेक्टर- यदि आपके पास ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन कर्व्ड है तो आपको अपने फोन की स्क्रीन पर इन्हीं स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। कर्व्ड स्क्रीन के लिए UV स्क्रीन प्रोटेक्टर भी इस्तेमाल होता है, हालांकि कुछ पॉपुलर ब्रांड्स UV स्क्रीन प्रोटेक्टर को इस्तेमाल करने से मना करते हैं। उनका कहना है कि इससे स्क्रीन हमेशा के लिए खराब हो सकती है।
Tempered- यदि आपके पास ऐसा फोन है जिसमें फ्लैट यानी सपाट स्क्रीन है तो टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्क्रीन प्रोटेक्टर स्क्रैच और फिजिटक डैमेज से फोन को बचाते हैं। टेंपर्ड ग्लास भी ग्लॉसी और मैटे दोनों फिनिश में आता है।
Privacy- कुछ टेंपर्ड ग्लास प्राइवेसी फीचर के साथ भी आते हैं। इन ग्लास की खासियत यह होती है कि साइड या बगल से देखने पर स्क्रीन के कंटेंट दिखाई नहीं देते हैं, हालांकि इस तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर से स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर कम महसूस होने लगते हैं।
Sapphire- सफायर स्क्रीन प्रोटेक्टर थोड़े महंगे होते हैं लेकिन यह काफी मजबूत होते हैं। इसे सिर्फ वही दुकानदार आपके फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं जिन्हें इसका तजुर्बा है।
नोट- यदि आपके फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है आपको किसी भी तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि स्क्रीन प्रोटेक्टर से फिंगरप्रिंट सेंसर की स्पीड कम हो सकती है।