एक्टिंग के बहाने मोनालिसा का इस्तेमाल… थाने पहुंचे डॉयरेक्टर सनोज मिश्रा, 5 लोगों पर FIR

मध्य प्रदेश से आकर महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की सुंदरता अब उसी के लिए मुसीबत बन गई है. चूंकि मोनालिसा इस समय बॉलीवुड में निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ देखी जा रही है, इसलिए लोग इन दोनों को जोड़कर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं. लगातार सामने आ रहे इन टिप्पणियों से दुखी सनोज मिश्रा ने अब पुलिस में गुहार लगाई है. उन्होंने मुंबई के अंबोली थाना पुलिस में जितेंद्र नारायण सिंह, वसीम रजवी, रवि सुधा चौधरी, माही आनंद, मारुत सिंह और अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

निर्देशक सनोज मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि उनके खिलाफ अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हैं. इस तरह के आरोप बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता और निर्देशक भी लगा रहे हैं. इससे उनकी छवि धुमिल हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ एक षणयंत्र रचा जा रहा है. अंबोली पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी आरोपियों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है.

माला और मोती बेचने आई थी महाकुंभ

बता दें कि महाकुंभ मेले में मोनालिसा अपने माता पिता के साथ मोती और माला बेचने आई थी. इसी दौरान उसकी तीखे नयन नक्श पर किसी यूट्यूबर की नजर पड़ी और उसने वीडियो बना लिया. यह वीडियो इस कदर वायरल हो गया कि मोनालिसा वायरल हो गई. स्थिति यहां तक आ गई कि मेले में वह जहां भी नजर आती, लोग उसके साथ वीडियो बनाने लगते. इससे परेशान होकर उसके पिता ने उसे घर तक भेज दिया था. उसके वायरल वीडियो को ही देखकर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से संपर्क किया और उसे फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था.

पहले मोनालिसा ने जारी किया वीडियो

सनोज मिश्रा से मिलने के बाद मोनालिसा ने अपने माता-पिता की सहमति से ऑफर स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों एक साथ केरल गए और वहां प्रमुख व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें खुद सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया में डाला था. इसके बाद मोनालिसा और सनोज मिश्रा के संबंधों को लेकर तरह तरह की बातें सोशल मीडिया में आने लगी. ऐसे में पिछले दिनों मोनालिसा ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने लोगों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया था.

Advertisements