Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद के नानौता में घर से परीक्षा देने साइकिल पर जा रही कक्षा 10 की छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. थाना क्षेत्र के गांव पांडोखेड़ी निवासी मुस्कान (15) पुत्री भगवत नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी. उसका पेपर था, वह अपनी सहेली रिया के साथ अलग-अलग साइकिलों पर गांव से कॉलेज के लिए निकली थी, जैसे ही वह गांव के संपर्क मार्ग से दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर चढ़ी तो सहारनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक सहित कब्जे में लेते हुए छात्रा के शव को सीएचसी भिजवाया, जहां पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें शांत किया.
पुलिस ने बताया कि, ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया गया है, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.