उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरूही गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है 19 वर्षीय सुधरी देवी का का शव दोपहर को उसके मायके में एक टीन शेड के नीचे फंदे से लटका मिला.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुधरी देवी की शादी 5 मई को खैरीघाट थाना क्षेत्र के बौंडी गांव निवासी मुकेश के साथ हुई थी शादी के बाद वह तीन दिन ससुराल में रहकर मायके लौट आई थी परिजनों के मुताबिक घर में गौना होने की तैयारी चल रही थी और सुधरी के हाथों में अभी मेहंदी की रंगत भी बाकी थी ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया है.
मृतका के पिता राजकुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए डेढ़ बीघा खेत तक बेच दिया था उन्होंने किसी प्रकार की पारिवारिक कलह की बात से भी इनकार किया है. घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस का कहना है की, प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.
पुलिस मामले की जांच कररही है गांव में इस दर्दनाक घटना के चलते शोक के लहर फैली हुई है