Uttar Pradesh: बिजनौर में तेंदुए के हमले से 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल घायल, ग्रामीणों में दहशत

Uttar Pradesh: जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में तेंदुए के हमले का सिलसिला जारी है, शुक्रवार शाम एक और दर्दनाक घटना में तेंदुए ने 12 वर्षीय साक्षी पर जानलेवा हमला कर दिया, मुकर्रामपुर गांव की साक्षी अपने साथियों के साथ घर से कुछ दूर जंगल की ओर गई थी, तभी गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.

हमले में साक्षी की गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना पर रेंजर महेश गौतम अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का हाल जाना. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है. तेंदुए के बढ़ते हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement