उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक संविलियन विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. यहां एक कक्षा 8 में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा की मां ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता की मां के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने मंगलवार को छात्रा को कैरम बोर्ड देने के बहाने एकांत में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. बच्ची ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.