जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के लापता हो जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंतनगर निवासी दिनेश यादव ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी भांजी आयुषी (16 वर्ष) 29 अगस्त को शाम करीब पांच से छह बजे के बीच अचानक घर से निकल गई और इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजन उसकी काफी तलाश कर चुके हैं, लेकिन किशोरी का सुराग नहीं लग पाया है.
तहरीर में बताया गया है कि आयुषी मूल रूप से आगरा जनपद के वाह थाना क्षेत्र के गढ़ा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र की पुत्री है. बीते करीब 15 वर्षों से दिनेश यादव उसकी परवरिश और देखभाल कर रहे थे. परिजनों ने आशंका जताई है कि आयुषी कहीं बहकावे में आकर चली गई है या किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकती है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और धारा 137(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जसवंतनगर पुलिस ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और आसपास के क्षेत्रों सहित संभावित ठिकानों पर उसकी खोजबीन की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही किशोरी को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.