गोंडा: जनपद गोंडा में शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों और मदरसों पर शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 15 दिन के भीतर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं, डीएम ने कुल 163 स्कूलों और 20 मदरसों को सील कर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
जारी आदेश के तहत संबंधित तहसीलों के तहसीलदार, थाना अध्यक्ष और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इन सभी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं.
खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा स्कूल तरबगंज तहसील में 47, सदर तहसील में 41, मनकापुर में 40 और कर्नलगंज में 35 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। वहीं, 20 मदरसों में से अकेले बभनजोत विकासखंड में 15 मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं.
डीएम ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी अवैध शिक्षण संस्थानों को सील कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और साक्ष्यों सहित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाया जा सके.