Uttar Pradesh: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत, मचा कोहराम 

उत्तर प्रदेश के थाना रिसिया क्षेत्र में दोपहर को एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर कटिलिया चौराहे पर स्टील रेलिंग लगाने के बाद बचा सामान बैटरी रिक्शा पर लादते समय एक 18 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई ,युवक की मौत से परिजनों में आकर मचा हुआ है मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला रिसिया थाना क्षेत्र के कटेलिया चौराहे पर जहां पर एक जन सेवा केंद्र की छत पर स्टील रेलिंग लगाने के बाद बचा सामान बैटरी रिक्शा पर लादते समय 18 वर्षीय नदीम की मौत हो गई.

वह रिसिया के रविदास नगर का रहने वाला था और पेट्रोल पंप के पास स्थित जन सेवा केंद्र पर काम कर रहा था काम खत्म होने के बाद जब वह बचे हुए स्टील पाइप को बैटरी रिक्शा में लाद रहा था.

इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और पाइप ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया करंट लगने से नदीम की मौके पर ही मौत हो गई ,घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है मृतक के पिता मैनुद्दीन ने पुलिस को घटना की सूचना दी है मृतक नदीम के परिवार में तीन भाई और चार बहने हैं.

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement