Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय पुजारी की मौत हो गई, मृतक की पहचान ग्राम पंचायत माधवपुर निवासी रितेश पाठक के रूप में हुई है, रितेश अपने मित्र के निमंत्रण पर अयोध्या स्थित आश्रम से जा रहे थे, रास्ते में सेभीटी के पास इनोवा क्रिस्टा कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में रितेश की मौके पर ही मौत हो गई, रितेश अपने पिता राकेश पाठक की पहली संतान थे, उनके पिता ई-रिक्शा चालक हैं और माता गृहिणी हैं, उनका छोटा भाई राज गांव में रहता है, दुर्घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
आसपास के गांवों से लोग राकेश पाठक के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, पुजारी की असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
Advertisements