उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के हरिहरपुर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है विवाहिता सुनीता की शादी हरिहरपुर गांव निवासी संतोष से करीब 3 साल पहले हुई थी.
मृतिका सुनीता के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे मांग ना पूरी होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है.
गिलौला थाना प्रभारी जय हरी मिश्रा के अनुसार घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
इस दौरान मौके पर पहुंचे इकौना सीओ सतीश शर्मा ने बताया कि गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में सूचना मिली थी कि एक विवाहिता ने फांसी लगा ली है मौके पर गिलौला पुलिस पहुंची है और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है परिजनों की सूचना पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.