Uttar Pradesh: डीएम के औचक निरीक्षण में 25 कर्मचारी अनुपस्थित: एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही मांगा स्पष्टीकरण

Uttar Pradesh: अमेठी डीएम निशा अनंत ने आज विद्युत विभाग के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विभाग के अलग अलग कार्यालयों में भारी संख्या में कर्मचारी गैरहाज़िर पाए गए, जिससे विभागीय लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर हुई, डीएम के औचक निरीक्षण में 25 कर्मचारी अनुपस्थित मिले इसके साथ ही एक अधिशासी अभियंता भी गैर हाजिर पाए गए. डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है.

दरअसल आज सुबह डीएम निशा अनन्त ने सबसे पहले 10:15 बजे कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत पहुंचीं, जहां कुल 17 में से 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इसके बाद 10:30 बजे 132 केवी विद्युत उपकेंद्र एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, जहां 12 में से 6 कर्मचारी गैरहाज़िर थे.

10:40 बजे विद्युत वितरण खंड द्वितीय, अमेठी के अधिशासी अभियंता कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 9 में से 6 कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए. वहीं, 10:55 बजे विद्युत प्रथम, गौरीगंज के कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सहित 2 कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

डीएम निशा अनंत ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “जनहित से जुड़े विभागों में अनुशासनहीनता और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सभी विभाग प्रमुख अपने कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement