सहारनपुर: कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाने से जिलेभर में 25 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई, उल्टी-दस्त और शरीर में कंपन होने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं, सहारनपुर से भेजा गया कुट्टू का आटा खाने से देहरादून में भी 200 से अधिक लोग बीमार हो गए. वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि आटा सहारनपुर से आया था.
इसके बाद सहारनपुर पुलिस ने जिले भर में छापा मारा, 7235 किलो कुट्टू का आटा जब्त किया गया, जबकि 20 नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं, इस मामले में देहरादून पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, चैत्र नवरात्रों में कुट्टू आटे की खपत बढ़ गई है, बड़गांव के नन्हेड़ा खुर्द में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने से अलग-अलग परिवार के आठ लोग बीमार हो गए.
इन्हें देवबंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत में सुधार होने पर घर भेजा गया, नानौता के काशीपुर में पिता-बेटा और नगर के गंगोह मार्ग निवासी दंपती की पकौड़ी खाने से हालत बिगड़ गई, बेहट में शाकंभरी रोड निवासी एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। कई अन्य स्थानों पर भी लोग बीमार हुए हैं, इसके अलावा सहारनपुर से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे से देहरादून में 200 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी, वहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी हाल जानने अस्पताल पहुंचे.