Uttar Pradesh: सहारनपुर नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिएगा. रेलवे ने अगले दस दिनों के लिए 25 ट्रेनों को रद्द करने किए जाने की घोषणा की है. फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड पर कुछ तकनीकी सुधार होना है. इसी के चलते इस रूट पर दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है.
दो जनवरी से यहां मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, इस मेगा ब्लाक की अवधि 10 जनवरी तक है. यानि एक जनवरी से दस जनवरी तक करीब 25 ट्रेनें इस ब्लाक की वजह से प्रभावित रहेंगी. कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से होकर जाने वाली 22 ट्रेनें पहले ही रद्द चल रही हैं. ऐसे में अब 25 और ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
सहारनपुर स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि, ये केवल सूचना है. इसमें रेलवे किसी भी समय बदलाव भी कर सकती है. अपनी यात्रा और बुकिंग के लिए रेलवे ने पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं.