चंदौली: रिश्तों की डोर टूटने पर अक्सर विवाद और अपराध की खबरें सामने आती हैं, लेकिन चंदौली में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ने के बाद विवाद करने या हिंसा करने के बजाय उल्टा दोनों की शादी करा दी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
मिर्जापुर के आरौरा निवासी अरविंद्र कुमार पटेल की शादी 25 साल पहले रीना देवी से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी. रीना देवी चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रहने लगी थीं. इसी दौरान उनका प्रेम संबंध 50 वर्षीय सियाराम से हो गया.
बीते सोमवार दोपहर पति अरविंद अचानक किराए के मकान पर पहुंचे और पत्नी को प्रेमी संग देख लिया. उन्होंने हंगामा खड़ा करने के बजाय परिजनों व साथियों को बुलाया और सबके सामने पत्नी को प्रेमी के गले में वरमाला डलवाई। इसके बाद मंदिर में विधि-विधान से दोनों का विवाह करा दिया गया.
रीना देवी ने कहा कि वह सियाराम को 20 साल से जानती हैं और अब खुलेआम उनके साथ रह पाएंगी. वहीं लोगो ने तंज कसते हुए कहा कि जब पत्नी को प्रेमी ही पसंद है तो क्यों न उसकी डोली उसी के घर भेज दी जाए.
यह अनोखा मामला अब पूरे इलाके में सुर्खियों में है और लोग इसे सुनकर हैरत के साथ हंस भी रहे हैं.