Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 2511 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, प्रशासन की सख्त निगरानी में हुआ परीक्षा

अमेठी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को अमेठी जिले में शांतिपूर्ण और नकलविहीन ढंग से संपन्न हुई, लेकिन इस दौरान कुल 4823 परीक्षार्थियों में से 2511 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

Advertisement

जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। पहली पाली में 2311 और दूसरी पाली में 2301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि कुल 2511 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, सघन जांच और प्रशासनिक कर्मचारियों की सतर्कता की निगरानी की. जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा, “हमने हर संभव प्रयास किया है कि परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जा सके. परीक्षा में अनुपस्थिति के बावजूद, जो परीक्षार्थी उपस्थित रहे, उन्हें एक सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल मिला.”

Advertisements