Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सहारनपुर फैक्ट्री में डकैती करने वाले 3 अरेस्ट, उत्तराखंड से यूपी में डकैती डालने आए थे आरोपी

Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस ने बंद पड़े श्रीराम स्टोन क्रशर में डकैती डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं. बंद फैक्ट्री को आरोपी टारगेट करते थे. पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 13 दिसंबर की रात को श्रीराम स्टोन क्रेशर पर अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार दिनेश कुमार को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों ने स्टार्टर, चेंज ओवर से तांबे का सामान, इन्वर्टर बैटरी और दिनेश कुमार का सैमसंग मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे.

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर डकैतों शावेज पुत्र मतलूब, शहबान पुत्र अशफाक और उस्मान पुत्र सलीम अंधा को अरेस्ट किया है. सभी आरोपी हरिद्वार के रहने वाले हैं आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक एमरोन कंपनी की बैटरी, चेंज ओवर का हथौड़ा, पेचकश, तार कटर, पिंसर प्लायर, और नट क्रैकर बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि वे कम पढ़े-लिखे हैं और मेहनत-मजदूरी से उनका खर्च नहीं चलता है।इसलिए उन्होंने जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक गैंग बना लिया. वे दिन में बंद पड़े स्टोन क्रेशर और फैक्ट्रियों की रेकी करते थे और रात में चौकीदारों को बंधक बनाकर लूटपाट करते थे.

आरोपियों ने बताया कि, 2 नवंबर की रात को उन्होंने मुजाहिदपुर गांव के पास प्लास्टिक फैक्ट्री से बिजली के तार चोरी की थी। एक दिसंबर की रात को फिर से उसी फैक्ट्री में चोरी का प्रयास किया. लेकिन चौकीदार के जागने और शोर मचाने के कारण भाग गए.

Advertisements