मुजफ्फरनगर: जनपद की तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए मेरठ में एक बडे मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा यशस्वी ग्राम प्रधान का खिताब देकर सम्मानित किया गया.
मेरठ में एक बडे मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, मेरठ डीएम दीपक मीणा आदि द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद की ग्राम पंचायत लच्छेडा के ग्राम प्रधान कुलदीप चौघरी, फुगाना के ग्राम प्रधान जितेन्द्र मलिक तथा गढी बहादुरपुर की ग्राम प्रधान तनु चौधरी को पंचायतों में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए यशस्वी ग्राम प्रधान का खिताब देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल, मेरठ मंडल एव मुरादाबाद मंडल के 4387 ग्राम प्रधानों में से 20 ग्राम प्रधानों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया.