रायबरेली: जनपद में मुक्केबाजी का राष्ट्रीय मुकाबला आयोजित किया जाएगा. भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ की ओर किया जाएगा। इसके संयोजन की जिम्मेदारी महासंघ से संबद्ध मध्य भारत मुक्केबाजी संघ को सौंपी गई है.
मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटियार ने बताया कि 19 से 22 जुलाई तक चार दिवसीय आयोजन रायबरेली शहर के जिला अस्पताल के निकट रिफॉर्म क्लब मैदान में होगा. रामकृष्ण कटियार कप के तहत महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में देश भर से 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. इसमें हर राज्य का प्रतिनिधित्व रहेगा.
उन्होंने कहा कि महासंघ के अध्यक्ष डा. राकेश मिश्रा का मानना है कि देश के कोने-कोने में मुक्केबाजी की प्रतिभाएं हैं, जिन्हें आगे लाना है. मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग भी भविष्य में कराई जाएगी. इसके लिए बॉक्मिांग लीग कराने की रूपरेखा तय की जा रही है. मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ताबिश काजमी ने कहा कि चार दिवसीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. देशभर से खिलाड़ी 18 जुलाई को यहां पहुंच जाएंगे।चैंपियनशिप का शुभारंभ 19 जुलाई को होगा.