Uttar Pradesh: डीडीयू रेलवे स्टेशन से बरामद हुए 35 जीवित कछुए, वन विभाग को सौंपे गए

चंदौली: पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, राहुल राज और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अभिषेक कुमार यादव के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना जीआरपी डीडीयू को एक बड़ी सफलता मिली है.

Advertisement

थाना जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक, सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म संख्या 01/02 पर लावारिस स्थिति में चार पिट्टू बैग बरामद किए इन बैगों से कुल 35 जीवित कछुए निकले, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग को सुपुर्द किया गया.

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ वन्यजीवों की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, कुल 35 जीवित कछुए वन विभाग ने इन कछुओं को सुरक्षित रखने और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisements