Uttar Pradesh: बिजनौर की अनगढ़ रेंज में 35 वर्षीय नर हाथी की मौत, वन विभाग में हड़कंप

 

Uttar Pradesh: बिजनौर की अमानगढ़ रेंज के मलकन्दपुर गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई, इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएफओ मुरादाबाद रमेश चंद्रा, डीएफओ ज्ञान सिंह और एसडीओ नजीबाबाद अंशुमान मित्तल ने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए.

मृत हाथी की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, और उसके एक ही दांत था। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पशु चिकित्सकों की एक टीम – डॉ एस पी सिंह, डॉ विपिन राठी और डॉ पीएस कोहली – हाथी का पोस्टमार्टम करेगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement