हाथरस : जिले के थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का एक महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद हुआ है, आरोपियों ने हाथरस, अलीगढ़, एटा सहित अन्य जिलों में ट्रैक्टर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
बता दें बीते 10 दिसंबर 2024 को श्याम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी टीकरी खुर्द, ने थाना सिकंद्राराऊ पर एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें श्याम सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर की रात उन्होंने अपना ट्रैक्टर ट्रॉला गांव के उमराव सिंह के स्पेलर के सामने खड़ा किया था. सुबह ट्रैक्टर गायब मिला। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर थाना सिकंद्राराऊ पुलिस और स्वाट टीम ने 17-18 जनवरी की रात चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान टीम ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी कर उसे बेचते थे.आरोपियों ने सिकंद्राराऊ, सादाबाद, हाथरस जंक्शन और सहपऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है.