Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के लामा बनकठा गांव में बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई, चारा काटने वाली बिजली की मोटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
आग की चपेट में आकर चार परिवारों के छप्पर वाले मकान पूरी तरह जल गए।घटना के समय मुंशी नाम के व्यक्ति मोटर से चारा काट रहे थे. अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों पर काबू नहीं पा सके. फायर ब्रिगेड और पीआरबी की टीम को सूचना दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
इस हादसे में कमलेश निषाद, जगनारायण, मुंशी और भोला के घर जलकर राख हो गए। उनका गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया।सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया.