Uttar Pradesh: बदायूं में कपड़े सुखाते समय बिजली करंट से झुलसे 6 लोग…

Uttar Pradesh: बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया अभय में महिला कपड़े सुखाने को बांधे गए लोहे के तार पर फैलाए.तार किसी तरह बिजली की चपेट में आ गया महिला को पता नहीं था. महिला ने जैसे ही तार पर भीगे कपड़े फैलाए महिला को करंट लगा महिला छटपटाने लगी.

महिला को छटपटाते देख आनन-फानन में परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे परिजन भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए, तत्काल सभी झुलसे छः लोगों को बदायूं जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी.

आपको बता दें ग्राम नगरिया अभय निवासी किसान होराम के घर की घटना है जिसमें कपड़े सुखाते समय यह हादसा हुआ जिसमें होराम की पत्नी सहित छः लोग करंट से झुलसे हैं. सूचना पर पुलिस भी मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की है. गंभीर रूप से झुलसे लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है.

Advertisements