Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में 6 लुटेरे गिरफ्तार, गुड़ व्यापारी के मुनीम से लूटे थे 4.35 लाख रुपये

लखीमपुर खीरी: जिले में 25 अप्रैल को थाना नीमगांव क्षेत्र में हुई चार लाख से अधिक लूट के मामले में खीरी पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. पकड़े गए आरोपियों में से राकेश कश्यप और रोहित सक्सेना ने मुखबिरी की तो बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो परत दर परत खुलती चली गई. एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से 2.52 लाख रुपये के साथ ही तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एक आरोपी फरार हैं। उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं.

Advertisement

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नीमगांव के गांव गुलौला के समीप गुड़ व्यापारी रामरतन के मुनीम रजनीश पांडेय से बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप रोककर 4.35 लाख रुपये लूट लिए थे. पीड़ित की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन देर रात तक हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में दर्ज किया था। इसकी भनक लगी तो तत्कालीन एसओ सुनीता कुशवाहा का तबादला करते हुए जांच टीमें गठित की गईं. स्वॉट व सर्विलांस की टीम सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की मदद से आरोपियों तक पहुंची.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना में पीड़ित गुड़ व्यापारी के ही मजदूर राकेश और रोहित ने मुखबिरी करने की बात सामने आई. पूछताछ के बाद आरोपी ने घटना में शामिल अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही है.

ये आरोपी पकड़े गए 

अटल बाजपेई निवासी चमारनटोला थाना महोली, सीतापुर

विशाल अवस्थी निवासी अमेठिया थाना टडियावां जिला हरदोई

सूरज निवासी चमारनटोला जिला सीतापुर

सत्यम निवासी ग्राम अमेठिया थाना टडियावां जिला हरदोई

राकेश कश्यप निवासी सुनारनटोला थाना महोली, सीतापुर

रोहित कश्यप निवासी चमारनटोला थाना महोली सीतापुर

एसपी ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए चमन पाठक निवासी जयराजपुर थाना टडियावां हरदोई की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने 2,52,000 रुपयों के साथ ही 315 बोर का तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisements