Uttar Pradesh: प्रयागराज हाइवे किनारे 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत, मामले की जांच जारी

सुल्तानपुर: प्रयागराज-सुलतानपुर हाइवे पर बीसापुर मोड पकड़ी के पास एक 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, मृतक पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में देखा जा रहा था।कोतवाली देहात के पुलिस चौकी प्रतापगंज के निकट मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

मृतक के दाहिने हाथ में सफेद कड़ा और बाएं हाथ पर ‘कमला’ नाम गुदा हुआ है, वह आसमानी रंग की फुल टी-शर्ट, जिस पर ‘इंडिया’ लिखा है, और सफेद लोअर पहने हुए था, स्थानीय लोगों के अनुसार, बुजुर्ग शनिवार को रामगंज रजबहा नहर पर ऊंचहरा प्राइमरी स्कूल के पास पहली बार देखा गया था, वह अपने साथ एक बोरी की गठरी लेकर तीन दिनों तक वहीं रहा. स्कूल से उसे भोजन और पानी मिल जाता था, सोमवार को वह नहर के रास्ते उत्तर दिशा की ओर चला गया था.

पुलिस के अनुसार शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है, मृतक अपना नाम-पता किसी को नहीं बता पाया था.

Advertisements